विज्ञान प्रदर्शनी में तकनीकी के विविध पहलुओं को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया
Betul Samachar / चिचोली :- विकास खण्ड स्त्रोत जनपद शिक्षा केंद्र तत्वाधान में सी एम राईज माध्यमिक स्कूल नसीराबाद स्कूल परिसर में ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के विद्यार्थियों ने अपने-अपने 51 मॉडल प्रस्तुत किए गए विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष सुनिता दीपक बारस्कर , ग्राम नसीराबाद सरपंच सुनिता सुजीत उईके , वरिष्ठ भाजपा नेता रितेश मालवीय मंडल महामंत्री अमन पटेल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले ने किया ।
विज्ञान प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष सुनीता बास्कर ने कहा बच्चे विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से अपने नए विचार प्रदर्शनी के द्वारा विज्ञान ,पर्यावरण संरक्षण, गणित ,भूगोल ,ऊर्जा ,वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर आने वाली पीढ़ी के लिए नया मार्ग प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रितेश मालवीय मंडल महामंत्री अमन पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया l
Read Also : यूथ सुपर लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में सुपर 8 टीम के बीच चल रहा है, घमासान
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले ने बताया कि विद्यार्थी में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन किया गया है इसमें शासकीय स्कूलों के छठवीं से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्रों ने संसाधन ,कचरा प्रबंधन प्राकृतिक खेती, परिवहन संचार, खाद्य, स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,ज्वालामुखी ,ग्रीन हाउस ,पवन चक्की ,और गणित भूगोल , एवं अन्य विषयों पर विद्यार्थियों ने 51 विज्ञान मॉडल तकनीकी के विविध पहलुओं को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया । निर्णायक कमेटी में शामिल रमेश किंकर, राजकुमार पवार ,विनिता सहरिया, खुशबू राठौर द्वारा सभी विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा निर्मित मॉडल का बारीकी से अवलोकन कर प्रथम द्वितीय ,पुरस्कार निकाले गए विकास खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों का जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे कार्यक्रम में अरुणा साहू, प्रवीण नरवरे ,मोना धारोडे , अरविंद तायवाडे , अनिल गोस्वामी ,सुखचंद धुर्वे ,दीपिका माथनकर , सुभाष बाघवे , आदि शामिल रहे l