Betul Samachar: नए अस्पताल की छत पर सौर ऊर्जा से प्रतिदिन 600 यूनिट बिजली पैदा होगी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: जिला अस्पताल के मौजूदा भवन के सामने ही गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए नया अस्पताल भवन बनाया गया है। इस भवन की छत का उपयोग सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाएगा। इसके लिए भवन की छत पर करीब 80 सोलर प्लेट लगाई जा रही हैं। साथ ही इससे लगे नए अस्पताल भवन की छत पर भी 55 सोलर प्लेट लगाई जा रही हैं। इस तरह 135 से ज्यादा प्लेट लगाई जाएंगी। इन्हें बैटरी से जोड़कर एक दिन में 600 यूनिट बिजली पैदा की जा सकेगी। ऑन ग्रेड मीटर के लिए आवेदन करेंगे तो हम लगवा देंगे बिजली कंपनी के डीई भूपेंद्र बघेल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति दो तरह से सोलर प्लांट लगवा सकता है। ऑफ ग्रेड और ऑन ग्रेड, ऑफ ग्रेड कनेक्शन के लिए हमारी अनुमति की जरूरत नहीं है, वे खुद की सोलर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं। जबकि ऑन ग्रेड सोलर ऊर्जा के लिए उन्हें अलग से मीटर लगवाना होगा। बिजली कंपनी से कागजी कार्रवाई पूरी कर वे बिजली उपलब्ध करा सकते हैं। अभी अस्पताल में 400 किलोवाट का कनेक्शन है। अभी जिला अस्पताल में 400 किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। इसी कनेक्शन से पूरे अस्पताल में बड़े उपकरण और लिफ्ट चलती हैं। नया सोलर प्लांट इसकी एक तिहाई क्षमता प्रदान करेगा। हालांकि यह बिजली लगातार नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सामान्य बिजली भी लेनी पड़ेगी। यह सौर ऊर्जा इमरजेंसी के साथ ही अस्पताल का बजट कम करने में काम आएगी। उत्पादन के हिसाब से होगा एग्रीमेंट ^सौर ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए नए अस्पताल भवन की छत पर सोलर प्लेट लगाई जा रही हैं। यह काम भोपाल से कराया जा रहा है। नए भवन में सौर ऊर्जा और सामान्य बिजली दोनों का उपयोग किया जाएगा। जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा होने पर बिजली कंपनी को दी जाएगी। पहले देखा जाएगा कि कितनी बिजली पैदा हुई है। उसी हिसाब से बिजली कंपनी से अनुबंध किया जाएगा। – डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन

Leave a Comment