Betul Samachar: पीडब्ल्यूड़ी विभाग करवा रहा गुणवत्ता विहीन निर्माण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: विधायक की शिकायत के बाद भी एसडीओ पर नही हुई कारवाई,एसडीओ को आखिर किसका संरक्षण

आमला।पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करवाए जा रहे करोड़ो के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता विहीन करने की शिकायते लगातार हो रही है वही निर्माण कार्यो ले घटिया निर्माण की पोल भी शिकायतकर्ता ग्रामीण कर रहे है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मोन साधे हुए बैठे है आलम यह है विभागीय कार्यो की मानिटरिंग करने वाले एस डी ओ की कार्यप्रणाली भी संदिग्ध है जिसके चलते एजेंसियो पर कोई अंकुश नही है वही मुलताई विधानसभा के विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा एस डी ओ राजेश राय की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर कर उनकी शिकायत मुख्य कार्यप्रणाली यंत्री
श्रीमती प्रीति पटेल को की गई लगातार शिकायतों के बाद आज तक एसडीओ राजेश राय को न हि मुलताई से हटाया गया और न कोई कार्यवाही की गई जबकि तत्कालीन जिला कलेक्टर द्वारा भी कार्यालीन समय मे शराब पीते जाने पर अस्पताल मे मेडिकल करवाया गया था
जिससे सवाल यह उठता है की पीडब्ल्यूड़ी एसडीओ को आखिर किसका संरक्षन प्राप्त है दूसरी ओर विभाग अंतर्गत आमला ब्लाक मे हो रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण नही होने से एजेंसिया अपनी मनमानी कर रही है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है वही ब्लाक मे कुछ साईडो के तो कार्य भी अधर मे लटके पड़े है तो कही जो निर्माण हुए वह भी कम समय मे दम तोड़ चुके है फिर भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है जबकि एसडीओ अपनी मनमानी ही चला रहे है ।

मुलताई में संपर्कता हेतु विभाग द्वारा की जा रही सुस्त कारवाई

मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने अपने पत्र मे उल्लेख किया है की आवागमन की सुगमता एवं संसाधनों की वृद्धि के नाम पर लोक निर्माण उपसंभाग मुलताई द्वारा गंभीरता से कार्य नहीं कर, लापरवाही बरती जा रही है जिसमें मुख्य रूप से
परमंडल जोड़ से कामथ तिराहे तक शहरी आवागमन सुगम बनाने हेतु पिछले 5 वर्षों से कार्यवाही ही की जा रही है, प्रकरण आज तक संभाग स्तर से आगे नहीं बढ़ पाया है, जबकि परमंडल जोड़ से मात्र एक किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत कराया गया जिसका कोई औचित्य नहीं है।
केंद्रीय अधोसंरचना सड़क निधि के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 47 उभारिया जोड़ से मासोद होकर महाराष्ट्र सीमा तक प्रस्तावित नए राजमार्ग के प्रस्ताव पर यथोचित कार्रवाई नहीं कर लापरवाही बरतना।
म. प्र. शासन से स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर स्वीकृत होने वाली राशि 15 करोड़ में से लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्तावित तिवरखेड आमनाथ मार्ग का प्रस्ताव शासन को समय पर प्रेषित नहीं करने से सड़क की स्वीकृति नहीं होना।
मुलताई – बिरुल बाज़ार सड़क के शेष भाग के अधूरे निर्माण का लंबे समय तक पूर्ण नहीं कर, ठेकेदार के प्रति अनावश्यक सहानुभूति बरतना ।

Read Also : Betul Today News: प्रत्येक गांव की छोटी-छोटी जल संरचनाओं पर हो पानी रोकने का कार्य –प्रिया चौधरी

Leave a Comment