इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में प्रवीण गुगनानी का व्याख्यान संपन्न

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul Samachar :- इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली की मानविकी (ह्युमनिटीज) पीठ द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जनजातीय परंपराओं पर केंद्रित इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता बैतूल के चिंतक, विचारक, भाजपा नेता एवं विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में सलाहकार (राजभाषा) प्रवीण गुगनानी थे। प्रारंभ में विवि की मानविकी पीठ अध्यक्ष श्रीमती कौशल पवार ने बिरसा मुंडा के जीवन व जनजातीय गौरव दिवस पर चर्चा की। प्रवीण गुगनानी ने अपने व्याख्यान में जनजातीय समाज की परंपराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। भारत में चल रहे विश्व आदिवासी दिवस के विमर्श पर व जनजातीय दिवस के महत्व पर प्रकाश daalte उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों की परंपराओं में आने वाली बाधाओं व सरकार द्वारा उनके निराकरण के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की। इस आयोजन में इग्नू विवि की मानविकी पीठ की अध्यक्ष कौशल पवार, इग्नू विवि की कुलाधिपति उमा कांजीलाल जी, एवं विवि के अन्य अधिकारी व प्रोफ़ेसर्स, विद्यार्थी व रिसर्च स्कालर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य वक्ता प्रवीण गुगनानी से छात्रों, रिसर्च स्कालर्स व प्रोफ़ेसर्स ने बड़ी संख्या में प्रश्नोत्तर किए।
इस सफल आयोजन के पश्चात आभार प्रदर्शन प्रो. लियाक़त अली ने किया।

Read Also : फोरलेन सड़क निर्माण में गांव तक पहुंचाने के लिए एप्रोज सड़क बनाने की मांग

Leave a Comment