Betul Samachar – खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया कमाल

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- दिव्यांग बच्चों में खेलकूद की भावनाओं को विकसित करने के लिए सोमवार को ब्लॉक स्तरीय हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभावान दिव्यांग छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल के दिव्यांग छात्राओ ने हिस्सा लिया बच्चों ने प्रतियोगिता जीतने के लिए दम दिखाया । बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। दिव्यांग छात्र छात्राओं ने कुर्सी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ चित्रकला प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया यह प्रतियोगिता उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य जे एस तोमर, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डी के केेलकर , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले के निर्देशन में कराई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष वर्षा आंवलेकर एवं जनपद उपाध्यक्ष सुनीता बारस्कर ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Read Also : ढाबे के पास पुलिया पर बस दुर्घटनाग्रस्त, बड़ी दुर्घटना टली

खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे लव हरसूले प्रथम रहे ,बालिका मे सुहानी धुर्वे ,चम्मच दौड प्रतियोगिता में प्रिंस गोचर एवं नेहा उईके प्रथम रहे 100 मीटर दौड़ में अरविंद वाडीवा और सुहानी धुर्वे प्रथम रही रंगोली प्रतियोगिता में प्रिया बिसोने, और मेहंदी प्रतियोगिता में सुहानी धुर्वे प्रथम रहे चित्रकला प्रतियोगिता में लव हरसुले प्रथम रहे । पुरस्कार वितरण में नगर परिषद उपाध्यक्ष वर्षा आंवलेकर, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य जे एस तोमर, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डी के केलकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठक खेड़ा के प्राचार्य राजकुमार पवार शेषराव माली, अलका जायसवाल ,बी ए सी अरुणा साहू, सुलेखा घाटोले ,एम आर सी सीमा सिह एवं सभी जन शिक्षक मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन डैनी गौड, पीटीआई शिक्षक विजय गहलोत मौजूद रही ।

Leave a Comment