Betul Samachar: बैतूल के भीमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दामजीपुर के पास मंदिर के पुजारी के सेवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पैसों को लेकर हुई शरारत बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बटकी के भीलट देव मंदिर में हुई। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कलमखार निवासी ईश्वर गौली मोहदा थाना क्षेत्र के झिरनाबटकी गांव में भीलट देव मंदिर के पुजारी की सेवा करता था। वहीं शुक्रवार को आरोपी सुकाराम उइके अचानक मंदिर पहुंचा और ईश्वर के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में ईश्वर घायल हो गया, आरोपी खुद उसे दामजीपुरा अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी ईश्वर की मौत की खबर सुनते ही आरोपी सुकाराम मौके से भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन