Betul Samachar / चिचोली :- चिचोली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बालई रैयत के बड़ी संख्या में किसानों ने चिचोली नगर स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पर पहुंच कर किसानों ने गांव में 100 एच पी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बिजली अधिकारी को ज्ञापन सौपा है । पवन यादव अमरलाल धुर्वे ने बताया कि हमारे बालई रैयत ग्राम मे 63 एच पी का ट्रांसफार्मर लगा है ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बार बार जलता है और खराब होता रहता है जिससे कारण बालई रैयत क्षेत्र के किसान परेशान है । समय पर किसानों के खेतों की सिंचाई नही हो रही है बार-बार हो रहा है ट्रांसफार्मर खराब की शिकायत विभाग करने के बाद भी विभाग के अधिकारी किसानो की समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं । जिसको लेकर बड़ी संख्या में किसानो ने बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर विभाग के अधिकारी रितेश बाडबुदे को ज्ञापन सौपा है किसान अमरसिंह धुर्वे, पप्पू मोरले ,सुरेश उइके ने बताया कि हमारी मांग जल्द पुरी हो नही होने पर उग्र प्रदर्शन करेगे इस अवसर पर सममू मोरले ,गननू कुमरे ,किशोरी यादव ,विजय यादव, कननू मोरले ,कन्हैया मोरले ,मालती यादव ,राजेश सुखदेव यादव , राजकुमार धुर्वे सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे l
Read Also : Betul Local News – बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर दी श्रद्धांजलि