Betul Samachar – सर्वेयरों ने वेतन दिलाये जाने सहित विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही सर्वेयर संगठन भैसदेही ने भैंसदेही एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों से अवगत कराते हुए शीघ्र वेतन दिये जाने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष धनराज तांडिलकर केरपानी, उपाध्यक्ष पवन यादव गोरेगांव, सचिव निलेश दाबडे मालेगांव और सहसचिव शुभम घोडक़ी बोरगांव डेम ने बताया कि सर्वेयर (सहायक पटवारी) पद पर पदस्थ होकर कार्य कर रहे है। शासन के निर्देशानुसार खरीब की फसल की पूर्णत: सही गीरदावरी एवं वर्तमान में किसान रजिस्ट्री का कार्य भी कृषकगण के घर जा-जा कर रहे है, परन्तु सर्वेयरों को वेतन अभी तक नही दिया गया है। जिससे सर्वेयरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read Also : भारतीय मजदूर संघ का श्रमिक संपर्क अभियान आज चिचोली में हुआ

सर्वेरयों ने वेतन शीघ्र दिलाये जाने के साथ-साथ सभी सर्वेयर को एक पहचान पत्र देने, सर्वेयर का मानदेय स्थाई रूप से दिये जाने और सभी सर्वेयर को परमानेंट किये जाने की मांग की। सर्वेयरों की मांग पर एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी सर्वेयर को कुछ समय बाद एक स्थाई रूप से मानदेय दिया जाएगा और परमानेंट भी किया जाएगा। इस अवसर पर अनिकेत बोडख़े, प्रकाश नाकतूरे, नंदू, महेश्वर, मनीष राठौर, विजय, राहुल, पूजा पाटिल, मिथलेश, नीलम बड़ौदे, दुर्गेश, योगेश पाटनकर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment