जनकल्याणकारी शिविर में शिकायतों का तत्परता से निराकरण
Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- मप्र शासन आदेशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशती पर दिनांक 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन कर जनकल्याणकारी शिविरों के साथ शिकायतों का तत्परता से निराकरण कर सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत नगर परिषद भैंसदेही द्वारा शुक्रवार को नगर के स्थानीय उमा लान कौड़ीढाना मे शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर एसडीम शैलेंद्र कुमार हनोतिया तहसीलदार बी आर कुमरे, के एस उइके,भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय तिवारी पूर्व पार्षद अजय सिंह कौशिक कोऑपरेटिव संचालक कृष्ण राव गोलू महाले, पूर्व कॉपरेटिव अध्यक्ष कृष्णराव नवांगे, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पाल माधोराव वडुकले पार्षद जयसिंह कापसे।
Read Also – Betul News Today : मां रेणुका धाम मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की उठी मांग …
आशुतोष राठौर भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश पटेल युवा भाजपा नेता सचिन गावंडे भाजपा मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे राजू कुंभारे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल पत्रकार शंकर राय द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन पूजन माल्यार्पण के साथ किया गया इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अनेकों पात्र हितग्राहियों को पात्रता कूपन पर्ची वितरित की गई तथा वार्ड क्रमांक 3 निवासी स्वर्णा खामरे को पति की मृत्यु उपरांत तत्काल शिविर में ही विधवा पेंशन, पात्रता पर्ची, एवं अंत्येष्टि सहायता राशि का वितरण किया गया। शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे, शिविर में समस्त विभागों से संबंधित कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अधिकारी/ कर्मचारियों की तत्परता से मौके पर ही अधिकांश आवेदनों का निराकरण कर योजना के लाभ से जोड़ा गया।