Betul Samachar : खोखले साबित हो रहे खुले में शौच और स्वच्छता के दावे, लोग दुर्गंध से अलग परेशान –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

सार्वजनिक शौचालय में गंदगी और दुर्गंध, नहीं हो रही सफाई

Betul Samachar / आमला :- नगरपालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है, ताकि शौचालयों का लाभ आमजनता को मिल सके, लेकिन इन शौचालयों की सफाई पर नगरपालिका का ध्यान नहीं है। जिसकी वजह से सार्वजनिक शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहा है। शहर के बस स्टैंड, परिमज के पास, चंद्रभागा नदी के पास, पुलिस थान और रेलवे पटरी सहित अन्य स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बना है। किन्तु इन शौचालयों में गंदगी रहती है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। खासकर महिलाएं सबसे ज्यादा दिक्कत महसूस करती हैं। नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही, निष्क्रियता के कारण सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी शहर में शौचालयों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगरपालिका की लापरवाही से सरकार के खुले में शौच से मुक्त शहर के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शौचालयों की सफाई न होने की वजह से लोगों को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को कई बार नगर पालिका के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।

सफाई की स्थिति बेहद खराब …

शहर में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, लेकिन सफाई के अभाव में इन शौचालय की हालत काफी खराब हो गई है। इस कारण लोग इनका उपयोग न कर खुले में शौच और लघुशंका के लिए जाते है। शौचालयों की दयनीय हालत के चलते सबसे अधिक परेशानी बाजार में खरीददारी आदि के लिए आने वाली महिलाओं को होती है। क्योंकि शौचालयों में फैली गंदगी से महिलाओं को परेशान होना पड़ता है। कई शौचालयों में तो पानी तक की कमी बनी रहती है। कई लोग शौच के बाद पानी तक नहीं डालते है। जिससे शौचालयों में दुर्गंध और गंदगी रहती है।

बदहाली खोल रहे हैं स्वच्छता की पोल …

स्वच्छता को लेकर भले ही बडे-बड़े दावे किए जाएं, लेकिन यहां शौचालय की बात छोडिए मूत्रालय भी बदहाल है। जिम्मेदारों द्वारा सुध नहीं लेने से मूत्रालय और शौचालय में गंदगी व उठते दुर्गंध से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूत्रालय भी बदहाल है। राहगीरों की सुविधा के लिए जगह-जगह मूत्रालय बनाए गए हैं, लेकिन इसकी स्थिति ठीक नहीं है। बस स्टैंड पर मूत्रालय की दुर्गंध से वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सफाई नहीं होने से इसका दुर्गंध हवा में तेजी से फैलता है। इस कारण जहां राहगीर इसमें जाने से कराते हैं, वहीं इस राह से जाने वाले लोगों को मजबूरी में मुंह पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है। किन्तु जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Read Also – Betul Ki Khabar : 24 घंटे में एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या

इनका कहना है …

स्वच्छता प्रभारी को निर्देशित किया है कि शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयो की साफ सफाई कर पानी लाइट की व्यवथा की जाए कल से व्यवस्था में सुधार कर दिया जाएगा में स्वम ही सभी सार्वजनिक शौचालयो का निरीक्षण करूंगा।

नितिन गाडरे अध्यक्ष नगर पालिका आमला

आपके माध्यम से जानकारी मिली है आज ही स्वच्छता प्रभारी को निर्देश देता हूं कि सभी शौचालयो की साफ सफाई कराए एव लोगो को परेशानी ना हो इसके लिए सार्वजनिक शौचालयो में बेहतर व्यवस्था बनाई जायगी।

प्रकाश देशमुख सीएमओ नपा आमला

Leave a Comment