पुलिस ग्राउंड आठनेर में किया गया आनंद उत्सव का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

प्रतिस्पर्धा नहीं सहभागिता है आनंद उत्सव की मूल भावना – कैलाश आजाद

Betul Samachar / आठनेर :- सभी ओर खुशियां बिखरने और हर चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आनंदम विभाग द्वारा मकर संक्रांति से लेकर 28 जनवरी तक पूरे प्रदेश मे आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर परिषद आठनेर द्वारा 14 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक पुलिस ग्राउंड में विभिन्न खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।आज रस्सा खींच,कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कैलाश आजाद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।उन्होंने उपस्थित लोगों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपराओं और संस्कृति का संरक्षण राज्य सरकार का प्रण है।लोक-संस्कृति में रची-बसी गतिविधियों का सामुदायिक स्तर पर संचालन जीवन में आनंद का संचार करता है।

Read Also – BETUL NEWS : औपचारिक बना मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर अधिकारी नदारत

नागरिकों में सहभागिता और उत्साह को बढ़ाने के लिए हर गांव और शहर में समूह स्तर पर परंपरागत खेल और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियां संचालित की जा रही है।उन्होंने कहा कि आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं सहभागिता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद फारुख काजी,नगर परिषद कर्मचारी त्रिशाल जगताप,कोमल सोलंकी,रूपेंद्र झरबडे, दुर्गादास लोखंडे,रामचंद्र बारमासे,बाबूराव बर्डे, सदाशिव लोखंडे,शिक्षा विभाग से खेल शिक्षक जगदीश वागदे,राम शनिचरे, वंदना साकरे,लक्ष्मी धोटे,शिक्षक शिक्षिकाओ सहित बड़ी संख्या में नगरवासी,खिलाड़ी व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment