Betul Samachar: बेकाबू कार ने साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले को मारी जोरदार टक्कर तीन घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को चिरापाटला साप्ताहिक बाजार में एक बेकाबू कार ने सड़क के किनारे सबजी की दुकान लगाने वाले और खरीदी करने वाले को टक्कर मारते हुए कार नाले में जाकर गिर गई । घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए लोगो ने कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला कार की टक्कर से दुकान सारा नुकसान हो गया

चिचोली हरदा नेशनल हाईवे के चिरापाटला गॉव मे रविवार को साप्ताहिक बाजार में समरधा टिमरनी की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने साप्ताहिक बाजार में सड़क के किनारे सब्जी की दुकान लगाने वाली गोण्डू मडाई निवासी महिला निशा पति सुनील उईके 35 साल और सुनील पिता मदन उईके एवं दुकान पर सब्जी खरीद रही रवीना पिता हरिश्चंद्र वरकडे निवासी आलमगढ़ को जोरदार को टक्कर मार दी कार की टक्टर तीनो लोग घायल हो गए बेकाबू कार सब्जी की दुकान में लोगों को टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी वहा एकत्रित भीड़ में कार में फंसे लोगों को निकाला ।Betul Samachar हालांकि कार में सवार लोग सुरक्षित निकल गए । प्रत्यक्ष दर्शी आलमगढ़ निवासी सरस्वती वरकडे ने बताया कि रविवार को 4:00 बजे के आसपास साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान से सब्जी खरीद रहे थे इसी दौरान एक बेकाबू कार अचानक खरीदी कर रही एक युवती एवं बिक्री कर रही महिला को टक्कर मारते हुए नाले में घुस गई कार टिमरनी की ओर से चिचोली की ओर जा रही थी । दुर्घटना के बाद तीन लोगों को चिचोली सामुदायिक अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है घायल परिवार की ओर से चिचोली थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है

Betul कलेक्टर ने वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की

Leave a Comment