Betul Samachar: बैतूल जिले की पवन धरा झल्लार पर श्री राम सेवा समिति ने तीसरे वर्ष का डंका बजाते हुए भव्य कलश यात्रा से श्री राम कथा का शुभारंभ किया। बता दे कि श्री राम मंदिर प्रांगण में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री राम कथा का भव्य आयोजन दिनांक 19 से 25 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। जो कि पंडित डॉ श्री भवानी शंकर जी तिवारी के श्रीमुख से की जा रही है। सुबह 11 बजे कथा स्थल से पूजन पाठ कर भव्य श्री राम दरबार की झाकियों के साथ तथा बग्गी डीजे , बाजे की धुन से निकली कलश यात्रा ने गांव में भ्रमण किया जहां जगह जगह यात्रा के स्वागत के लिए फूल बरसाए गए। तथा गांव में भ्रमण करते हुए यात्रा पुनः कथा स्थल पर पहुंची तथा प्रथम दिवस की कथा में प्रवेश किया।
Betul News: रेत कंपनी से जुड़े बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर कार्रवाई हो