आज होगी तीसरे वर्ष की पूर्णाहुति
Betul Samachar /झल्लार (विपुल राठौर) :- बैतूल मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम झल्लार में आज श्री राम कथा का समापन दिवस है। बता दे कि 19 जनवरी कलश यात्रा के साथ प्रारंभ कथा डॉ .श्री भवानी शंकर जी तिवारी के मुखारविंद से की जा रही आज पूर्ण आहुति व भंडारे प्रसादी के साथ होगा समापन।
श्री राम सेवा समिति कौन है ?
श्री राम सेवा समिति झल्लार के सबसे प्राचीन मंदिर श्री राम मंदिर की सेवा समिति है। इसमें बुजुर्ग , युवा ,महिलाएं सहित छोटे छोटे बच्चों की टोली है। जो श्री राम सेवा समिति के नाम से जानी जाती है, श्री राम मंदिर प्रांगण में प्रत्येक शनिवार श्री रामायण पाठ भी किया जाता है।
हर वर्ष करती है आयोजन
श्री राम सेवा समिति समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हर वर्ष के जनवरी माह में आयोजन करती है। पूर्व में 2022 में शिव महापुराण सहित महारुद्राक्ष वितरण का आयोजन किया था। तथा 2023 में पुनः शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। तथा इस वर्ष 2024 में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया। जो कि श्री राम मंदिर प्रांगण में होते आए है।
READ ALSO – BETUL NEWS: आमला राठौर समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में जुटीं 200 महिलाएं
सैकड़ों की संख्या में आते है लोग
19 जनवरी से प्रारंभ कलश यात्रा के साथ डीजे बजे पर नृत्य करते हुए धूम – धाम से निकली कलश यात्रा के पश्चात कथा का शुभारंभ किया गया। तथा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रुद्रमहा अभिषेक होता है। तथा तत्पश्चात दोपहर में श्री कथा प्रारंभ होती हैं। तथा महाआरती के साथ सम्पत की जाती है, इस कार्यक्रम में भाग लेने सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ती है।
बाबा खाटू का हुआ कीर्तन
श्री राम कथा के पावन सप्ताह में कल गुरुवार को रात्रि 9 बजे से श्री श्याम कीर्तन का आयोजन भी कथा स्थल पर किया गया था। बाबा खाटू का दरबार सजाया गया, तथा भजन गायक श्री दिनेश जी (भोपाल), कृतिका जी (इटारसी) द्वारा सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर झल्लार को अपनी धुन में झूमा दिया।
आज पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा
वर्तमान में चल रही श्री राम कथा का आज समापन दिवस में पूर्ण आहुति के साथ संपन्न की जाएगी। तथा नगर भोज भंडारे प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री राम सेवा समिति तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफल किया गया।