Betul Samachar :- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार प्रतिवर्ष हायर सेकंडरी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शित करने के उद्देश्य से कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उनका मार्गदर्शन किया जाता है l शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 हायर सेकेंडरी विद्यालयों में कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से शासन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया l Betul Samachar महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सचिन कुमार नागले ने बताया कि शासन द्वारा कई प्रकार की सुविधा कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दी जाती है, ताकि कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़ सके विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन राशि एवं सुविधाएं विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण में सहायक होती है l
कॉलेज चलो अभियान की नोडल अधिकारी प्रोफेसर श्रीमती नीतू जायसवाल माहोरे द्वारा बताया गया कि कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गांव की बेटी, प्रतिभा किरण,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, गृह आवास योजना, नि:शुल्क स्टेशनरी पाठ्य पुस्तके,संबल योजना,सेंटर सेक्टर छात्रवृत्ति,विज्ञान प्रोत्साहन दिव्यांग छात्रवृत्ति इत्यादि प्रदान की जाती है साथ ही प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए खेलकूद,युवा उत्सव,नि:शुल्क ई-लाइब्रेरी, विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु विभिन्न कार्यशालाएं,शैक्षणिक एवं औद्योगिक भ्रमण, स्मार्ट क्लासरूम इत्यादि की सुविधा भी महाविद्यालय में उपलब्ध है l
Betul Ki Khabar : ई-स्कूटी योजना के प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़कर भी विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं इस अभियान में कॉलेज के विद्यार्थियों के एक दल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूलों में पहुंचकर छात्रों को पढ़ाई का महत्व एवं उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताकर प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया नाटक के दल में मुख्य रूप से महिमा मवासे, पंकेश धुर्वे, टीनू धुर्वे, गजेंद्र धुर्वे, अक्षरा धोटे, काजल विश्वकर्मा, काजल काकोड़िया, चांदनी परते, ज्योति उइके सबित इत्यादि शामिल हुए युवाओं के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले मध्य प्रदेश शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 550 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया l