आठनेर :- 7 फरवरी को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने श्री विष्णु महायज्ञ में पहुचकर नि शुल्क चाय पी। बाकुड गांव में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ कार्यक्रम में सातनेर गांव के समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क चाय वितरण किया जा रहा है। ग्राम सातनेर के समाजसेवी अलकेश ने बताया कि बाकुड यज्ञशाला स्थल पर प्रतिदिन निःशुल्क चाय वितरण की जा रही है। कथा श्रवण करने एवं यज्ञशाला तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को विशेष रूप से चाय का वितरण किया जा रहा है। गोवर्धन राने, मनोज जगताप, शिवदयाल आजाद, योगेश जगताप, योगेश जगताप, पकंज वागद्रे, अकलेश सोलंकी मौजूद।
Betul Ki Khabar : बिजली की रोशनी से जगमग होगा रामटेक बाबा की पहाड़ी