बस स्टैंड पर बिगड़ने लगी व्यवस्था, टीम ने खड़े वाहनों को हटवाया

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नपा ने बस स्टैंड पर बनाई व्यवस्था

Betul Samachar/मुलताई :- बस स्टैंड पर बसों के अलावा अन्य वाहनों के खड़े रहने से अव्यवस्था फैल रही थी। इसके साथ फल और होटल संचालकों ने परिसर में अतिक्रमण भी करके रखा था। एक महीने पहले राजस्व,नगर पालिका,पुलिस और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड पर फैली अव्यवस्था में सुधार करते हुए महीनों से खड़ी बसों और दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटवाया था। इसके बाद अब दोबारा बस स्टैंड पर धीरे-धीरे अव्यवस्था फैलने लगी थी। नगर पालिका के अमले ने बस स्टैंड परिसर में खड़े ऑटो, जीप और ट्रकों को हटवाया। दोबारा परिसर में वाहनों को खड़े करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पालिका के राजस्व शाखा प्रभारी जीआर देशमुख ने बताया बस स्टैंड पर ऑटो सहित अन्य वाहनों को खड़ा किया जा रहा था। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में शिकायत भी मिली थी। इसके बाद शाम के समय बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर बसों के अलावा परिसर में खड़े अन्य वाहनों को हटाया गया।

Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या

Leave a Comment