Betul Samachar: स्वास्थ्य के लिए 3 किमी मैराथन में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने दिखाया उत्साह, स्वच्छता का लिया संकल्प

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: बेहतर स्वास्थ्य के संकल्प के लिए बुधवार सुबह बैतूल में मिनी मैराथन का आयोजन किया। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर और क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई शास्था मिश्रा ने बताया कि पुलिस शास्था से शुरू हुई इस 3 किमी लंबी दौड़ का आयोजन दैनिक भास्कर ने किया। यह मैराथन पुलिस शास्था से शुरू होकर मैकेनिक चौक, कांतिशिव चौक, रेलवे स्टेशन के सामने, गंज मस्जिद, बाबू चौक, कॉलेज चौक, एसपी ऑफिस के सामने, चौक चौकी से होते हुए वापस पुलिस शास्था में समाप्त हुई। जहां तीन श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार एलईडी और तृतीय पुरस्कार मिनी कोल्डर का रहा। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने भी मैराथन में भाग लेने वालों को शुद्धता की शपथ दिलाई। विधायक ने कहा- सामाजिक सरोकारों में betul talks अहम भूमिका निभाता है बल्कि हर सामाजिक समस्या में इसकी अहम भूमिका रहती है। प्रत्येक संस्था का दायित्व है कि वह कंपनी की विभिन्न गतिविधियों का समर्थन करे, कंपनी को सही दिशा में स्वीकार करे।

इन लोगों ने जीती मैराथन
0 से 16 महिला वर्ग में जिया आहके प्रथम, नंदिनी उइके द्वितीय, रेशमा धोटे तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में शिवा पवार, जितेंद्र कहार, संदीप आईडीपाचे विजेता रहे।

16 से 50 महिला वर्ग में रागिनी परार प्रथम, रागिनी काकोडिया द्वितीय, करिश्मा धुर्वे तृतीय स्थान पर रहीं। इसी वर्ग में पुरुष वर्ग में रघुनंदन वर्मा प्रथम, पारस राठौर द्वितीय, ओमप्रकाश भलावी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 50 वर्ष आयु वर्ग में अशोक चढ़ोकर प्रथम, यशवंत गाडगे द्वितीय, कृष्णचंद्र आर्य तृतीय रहे।

हवन-पूजन एवं भंडारा प्रसादी वितरित कर भगवत कथा का समापन

Leave a Comment