Betul Samachar : ठानी के डोल नदी पर 18 लाख रुपए से बनेगी पुलिया, जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आठनेर :- विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठानी में लम्बे समय से किसानों द्वारा डोल नदी पर पुलिया की मांग की जा रही थी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एवं चुनाव में किए वादे को पूरा करने श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने अपनी निधि से 18 लाख रुपए की सौगात दी। जिसका आज 12 फरवरी दिन बुधवार ठानी पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया।

1994 से किसान पुलिया की कर रहे थे मांग

ग्रामीणों ने बताया कि सन् 1983 में ठानी में सिंचाई डेम निर्माण किया गया था। डेम बनने से सैकड़ों किसानों को बारिश के दिनों में खेतों में पहुंचने के लिए तीन से चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था परेशान किसानों ने 1994 से निरंतर हर चुनाव में पुलिया की मांग कि परन्तु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इनकी सुध नहीं ली। परन्तु एक वर्ष पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने गांव में प्रचार के दौरान किसानों से पुलिया बनाने का वादा किया था। वहीं किसानों की समस्याएं को देखते हुए गुनखेड और ठानी मार्ग पर डोल नदी पर जिला पंचायत निधि से 18 लाख रुपए लागत की पुलिया स्वीकृत कराकर सरपंच, पंच एवं भाजपा यह पदाधिकारियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए

विकास में नहीं आएगी अड़चन- श्रीमती गायकी

वहीं संत गुणवंत बाबा दरबार पहुंची श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने पुजा अर्चना कर ग्रामीणों से गांव के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चाएं कि। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है लगातार गांव क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार कर उसपर कार्य किए जा रहे हैं। गांव के चहुंमुखी विकास के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहते हैं की गांव भी शहरों की तर्ज पर विकसित हों

Leave a Comment