बौद्धिक सत्र मॅन स्वयंसेवको ने जानी स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकरी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

रैली निकाल कर स्वच्छता का दिया संदेश

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीगंजन सिंह कोरकू ,शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत पोहर आयोजित है । शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने गांव मे सफाई की ,इसके पश्चात रैली निकाल कर ग्रामीण लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता बामने ने स्वयंसेवको को राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जैसे समय प्रबंधन ,अनुशासित रहना,अपने अंदर नैतिकता की भावना उत्पन्न करना आदि,पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे के तरह तरह के खेल बच्चो को खिलाये एवं उनका महत्व बताया। बौद्धिक सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे डा.अमरज्योति टोप्पो खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रही जिन्होंने पशु विभाग मे संचालित विभिन्न योजनाओ से स्वयंसेवको एवं ग्रामीण को अवगत कराया। डा.निर्मल पाटीदार ने पशुओ से फैलने वाली बीमारियो के बारे मे जानकारी दी, श्री कालूराम कुशवाह सहायक प्राध्यापक जूलोजी एवं, श्री दीपक अहिरवार भी उपस्थित रहे,जिन्होंने स्वयंसेवको को स्नेह वचन दिऐ। मंच संचालन अर्पणा कुबडे एवं रितेश यादव ने किया।

Betul Samachar : ठानी के डोल नदी पर 18 लाख रुपए से बनेगी पुलिया, जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन

Leave a Comment