Betul Samachar – रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी बबीता धुर्वे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आठनेर :- बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने आज सभी डीजे साउंड संचालकों की एक बैठक थाना परिसर में बुलाकर उन्हें स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि आप रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे साउंड पूर्ण रूप से बंद रखें l अन्यथा आदेश का उल्लंघन एवं अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी l और अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा एवं डीजे जप्त तक करने की कार्रवाई होगी l

इस संबंध में सभी डीजे संचालक गण थाना परिसर में उपस्थित हुए और सभी ने डीजे 10:00 बजे तक ही बजाने पर अपनी सहमति जताई और 10:00 बजे पूर्ण रूप से डीजे साउंड बंद करने की बात कही l

मंदिरों में एवं भक्तों के घर-घर त्रिशूल शक्ति का हुआ पुजन

एवं सभी डीजे मालिक ओने कहा कि कानून के आदेश का पूर्ण रूप से हम पालन करेंगे और 10:00 बजे के बाद हम डीजे नहीं बजाएंगे एवं पुलिस प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे l

Leave a Comment