Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विषय के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ का हाइट एवं वेट मेजरमेंट किया गया जिससे उनका BMI बॉडी मास इंडेक्स फार्मूले के द्वारा निकाला गया । BMI के मूल्यांकन के अनुसार जो विद्यार्थी अंडरवेट कैटेगरी में है उन्हें गृह विज्ञान विभाग से सहायक प्राध्यापक श्रीमती संगीता बामने के द्वारा अपने खाने में पोषक आहार लेने की सलाह दी गई और जो विद्यार्थी एवं स्टाफ ओवरवेट कैटेगरी में है उन्हें योग एवं शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से अपने बॉडी वेट को नियंत्रित करने की सलाह क्रीड़ा अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे द्वारा दी गई।
पीएम श्री स्कूल सावलमेंढा मे डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ के साथ ही किया निःशुल्क साइकिल वितरण
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र दवंडे ने कहां की महाविद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी एवं स्टाफ को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है, उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत भैंसदेही ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर मॉनिटरिंग की जा रही है l