होली पर्व सद्भावना से मनाई शांति समिति की बैठक संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/चिचोली :- होली पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में थाना प्रभारी हरिओम पटेल ,नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय ,उपाध्यक्ष वर्षा संजय आंवलेकर , सी एम ओ आरिफ हुसैन की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई । थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अफवाह पर ध्यान न देने और किसी आपत्तिजनक गतिविधि में तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है बैठक मे कहा गया की होली पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है जिसे सभी मिलजुल कर उत्साह के साथ मनाना चाहिए । शराब के नशे में हंगामा करने वालों एवं स्पीड से वाहन चलाने वाले युवको पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, नेशनल हाईवे पर बीच सड़क पर पत्थर रखकर वसूली करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बिजली के तारों के नीचे होली नहीं जलाने के अपील की रात 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्णःप्रतिबंध रहेगा ।

Read Also – Betul Ki Taja Khabar : तीन माह से नही मिली मनरेगा के मजदूरों को मजदूरी

होली की रात से ही नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी ।थाना प्रभारी ने हरिओम पटेल कहा कि होली पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है जो आपसी भाईचारे शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो शांति समिति की बैठक में पूर्ण नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समाजसेवी अशोक राठौर , संजय आंवलेकर अमन पटेल प्रमोद शुक्ला, सज्जू खान ,ताहिर खान वसीम खान सम्मी खान सहित बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।

Leave a Comment