राजस्व अमले ने एसडीएम के निर्देश पर की जांच, शिकायत गलत पाई जाने पर बनाया पंचनामा
Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह) :- ताप्ती सरोवर से स्लूज गेट के माध्यम से छोटा तालाब में पानी जाता है क्योंकि ताप्ती सरोवर से छोटा तालाब नीचे की ओर है लेकिन एसडीएम को तालाब से गंदा पानी सरोवर में जाने की झूठी शिकायत की गई। पूरे मामले में राजस्व अमले द्वारा ताप्ती तट पर स्लूज गेट के पास निरीक्षण कर पंचनामा बनाकर शिकायत को निराधार बताया। राजस्व निरीक्षक रवि पदाम ने बताया कि शिकायत पर जब स्लूज गेट के पास निरीक्षण किया गया तो पाया कि सरोवर का लेवल उपर है तथा तालाब का नीचे इसलिए तालाब की ओर से सरोवर में पानी जाना संभव नही है। उन्होने कहा कि मौके पर स्थल पंचनामा बनाकर एसडीएम को सौंपा जाएगा जिसमें लिखा गया है कि शिकायत झूठी एवं निराधार है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, उपयंत्री योगेश अनेराव, जीआर देशमुख, अरूण सोलंकी सहित राजस्व अमला मौजूद था।
Read Also : जनपद पंचायत के सभागृह में शांति समिति की बैठक आयोजित
पूरे मामले में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि सरोवर में बारिश के दौरान पानी भरने के बाद स्लूज गेट के माध्यम से छोटा तालाब की ओर छोड़ा जाता है लेकिन शिकायत में कहा गया है कि छोटा तालाब से सरोवर में गंदा पानी जा रहा है जो पूरी तरह गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि कुछ आदतन शिकायत कर्ताओं द्वारा नगर के कार्य प्रभावित करने के लिए लगातार झूठी शिकायतें की जाती है जिससे विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं।