Betul Samachar: प्रभारी एई करता है अवैध रूप से पैसों की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सरपंच संघ ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर की शिकायत

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही जनपद पंचायत के प्रभारी एई नितेश पानकर द्वारा अवैध वसूली किये जाने का आरोप सरपंच संघ भैंसदेही ने लगाया है। इसकी शिकायत भी सरपंचों ने जनपद पंचायत के नवागत सीईओ देवेन्द्र दिक्षित से की है। शिकायत में बताया कि जनपद पंचायत भैंसदेही में पदस्थ प्रभारी एई नितेश पानकर द्वारा ग्राम पंचायत सरपंचो से अवैध पैसो की डिमांड की जाती है। मना करने पर भविष्य के कार्यो का हवाला देकर धमकी दी जा रही है। बार-बार टीएस एवं मूल्यांकन बिल आदि का जब भी बात हो तो पहले पैसो का डिमांड करते है। मना करने पर अपशब्दो का प्रयोग करते है।

Read Also:- Betul Ki Khabar- आमला अनुभाग को मिला सर्वश्रेष्ठ कार्य का खिताब!!

जिसमे निर्माण कार्यो का बिल स्वयं के वेंडरो को लगाकर भुगतान किया जाता है। निर्माण ऐजेंसी को किसी प्रकार से सूचना नही दिया जाता है। सरपंच संघ ने प्रभारी एई नितेश पानकर को हटाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो सरपंच संघ भैंसदेही द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगे। जिसकी समस्त जवाबदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर धुडियानई, आमला, रामघाटी, सावलमेंढा, घुघरी सहित अन्य ग्रामों के सरपंच मौजूद थे।

Leave a Comment