Betul Samachar: डॉक्टर मुकेश की तबादले की खबर से आमला मे सोशल मीडियाँ पर छाई रही खबर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

दिन भर रहा चर्चा का बाजार गरम

Betul Samachar/आमला :- जन सेवा कल्याण समिति आमला, साहित प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला, आमला शहर अपना सा और संघर्ष समिति आमला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर आमला के सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर मुकेश वागद्रे के ट्रांसफर की खबर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। समिति ने सवाल उठाया है कि क्या आमला हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि यहां के डॉक्टर को दूसरी जगह भेजा जा रहा है, वो भी एक एम.डी डॉक्टर को? यह निर्णय आमला के लोगों के साथ अन्याय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों से निवेदन

समितियों ने अपने आदरणीय जनप्रतिनिधियों सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे डॉक्टर मुकेश वागद्रे के ट्रांसफर को कैंसल करवाएं, ताकि आमला हॉस्पिटल में रोगियों को लाभ मिलता रहे। यह निर्णय आमला के लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ है और इसे बदलने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा।

Read Also:- किरायेदारों की सूचना नहीं देने पर मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

क्षेत्र के हित में मांग

जन सेवा कल्याण समिति आमला, आमला शहर अपना सा और संघर्ष समिति आमला ने कहा है कि सिविल हॉस्पिटल में अगर सुविधाओं और व्यवस्थाओं में वृद्धि नहीं हो पाती तो कम से कम बनी हुई व्यवस्थाओं को तो हमसे न छीना जाए। यह निर्णय आमला के लोगों के साथ अन्याय है और इसे बदलने के लिए समिति उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी।

सामाजिक संगठनों और नागरिकों से निवेदन

समिति ने क्षेत्र की सभी संस्थाओं, समितियों और जागरूक नागरिकों से भी निवेदन किया है कि वे एक अच्छे डॉक्टर को आमला में बनाए रखने के लिए बिना झिझक आगे आएं। यह समय आमला के लोगों के लिए एकजुट होने का है और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का है।

Leave a Comment