Betul Samachar: सोनी समाज की महिलाओं ने मनाया होली पर्व, एक दूसरे को गुलाल लगाकर लिया आशीर्वाद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/आठनेर :- सोनी समाज की माता बहनों ने आठनेर नगर के बाजार चौक में स्थित विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के प्रांगण में विधिवत होली मिलन का आयोजन किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई इस अवसर पर मालवी स्वर्णकार समाज की महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सीमा मुकेश सोनी ने सर्वप्रथम भगवान विट्ठल रुक्मिणी के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित किया एवं उन्हें गुलाल लगाकर उनकी पूजा अर्चना की और सभी सोनी समाज की महिलाओं ने विट्ठल रुक्मिणी भगवान की सभी ने गुलाल लगाकर पूजा की और सभी ने उनसे आशीर्वाद लिया वहीं समाज की माता बहनों ने फाग एवं भजन गाकर होली का त्यौहार बड़े सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की इस अवसर पर समाज की श्रीमती लता देवी राम सोनी श्रीमती माधुरी मंगल सोनी श्रीमती भारती अरविंद सोनी श्रीमती आशा राजेश सोनी श्रीमती प्रतिभा राजेश सोनी श्रीमती सुनीता प्रमोद सोनी श्रीमती पुष्पा सुदेश बालापुरे श्रीमती रानू हितेश सोनी श्रीमती ममता सोनी श्रीमती सविता अंशुल सोनी श्रीमती भाग्यश्री राकेश टोमने श्रीमती सुनीता विजेंद्र मानकर एवं विट्ठल रुक्मिणी मंदिर की अध्यक्ष श्रीमती रत्ना प्रभा श्रीवास्तव का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा श्रीमती सीमा सोनी ने होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सामाजिक बहनों द्वारा कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि भविष्य में समाज द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उसमें आपकी उपस्थिति हमेशा बनी रहे और ऐसा ही सहयोग हमेशा प्राप्त होते रहे इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं l

Read Also: शार्ट शर्कित से लगी घर में आग घरेलू समान जल कर खाक

Leave a Comment