आदिवासी परंपरा से जुड़ा है धुरेंडी उत्सव मनोकामना होती है पूरी
Betul Samachar:- घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में मेघनाथ मेले का अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभपतियो द्वारा पूजा पाठ कर शुभारंभ किया गया मेला बाजार ढाना में आदिवासी समुदाय मेघनाथ को अपना आराध्य मानता है। दूज के दिन नगर के बाजार ढाना में मेघनाथ मेला आयोजित होता है मेघनाथ के प्रतीक 20 फीट ऊंचे खंभे की पूजा की जाती है। मनोकामनाएं पूरी होने पर लोग खंभे के मचान पर चढ़कर रस्सी से परिक्रमा करते हैं। इस आयोजन में हजारों आदिवासी शामिल होते हैं।
घोड़ाडोंगरी नगर के वार्ड 12, और 13 के बाजार ढाना में आदिवासी समुदाय मेघनाथ की अनोखी पूजा करते हैं। होलिका दहन के अगले दिन धुरेड़ी पर्व के अगले दिन एक विशाल मेला लगता है, जिसे सबसे बड़ा मेघनाथ मेला माना जाता है। इस मेले में लगभग 20-25 गांवों के आदिवासी इकट्ठा होते हैं और 20 फीट ऊंचे खंभे की पूजा करते हैं। मनोकामना पूरी होने पर लोग इस खंभे पर बने मचान पर चढ़कर एक रस्म अदा करते हैं।
Read Also:- नगर में किराए से रहने वाले दूसरे प्रदेशों के लोगों की नहीं दी जाती पुलिस को जानकारी
घोड़ाडोंगरी में अपनी विविधताओं से भरी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां की परंपराएं और प्राकृतिक सुंदरता विश्व प्रसिद्ध है। इन्हीं में से एक अनोखी परंपरा है बाज़ार ढाना में लगने वाला मेघनाथ मेला। यह मेला होलिका दहन कर धुरंडी केअगले दिन आयोजित किया जाता है। जिसे दूज कहते हैं। इस मेले में आदिवासी समुदाय के लोग रावण के पुत्र मेघनाथ की पूजा करते हैं। नगर के बाजार ढाना में होली दहन के पश्चात धुरेंडी के दिन से पूजा पाठ कर प्रसिद्ध मेघनाथ मेले का शुभारंभ नगरपरिषद द्वारा किया जाता है। जिसमें परिषद् के अध्यक्ष मीरवंती धुर्वे, एवं उपाध्यक्ष सोनू हरप्रीत खनूजा, श्रीमती कविता माहले, राहुल इवने, सुशीला सुशील धुर्वे, योगेश कवड़े भूमिका भगत द्वारा पूजा पाठ कर आदिवासी संस्कृति से मेले का शुभारंभ किया गया l
जिसमें नगर के भूमका भगत द्वारा बताया गया कि ग्राम देवता के रूप में मौजूद खंडेरा के पास लगने वाले इस मेले में खंडेरा बाबा का ही महत्व है। इस खंडेरा से लाखों लोगों की अस्था जुड़ी हुई है। मेले के दौरान खंडेरा की पूजा होती है और लोग मन्नत भी मांगते हैं। खंडेरा की सीढिय़ा चढ़कर लोग मुख्य खंभे के शीर्ष पर लगी लकड़ी में रस्से के सहारे हवा में झूलते हैं। खंडेरा की परिक्रमा कर लोग अपनी समस्याओं को दूर करने की दुआ मांगते हैं। इसके पश्चात अध्यक्ष उपाध्यक्ष द्वारा उद्घाटन पर पधारे भगत और भूमिकाओं का अंगवस्त्र और श्री फल से भगत भूमिकाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र महतो कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौर, अन्नत महतो, नंदकिशोर उईके, सियाराम यादव, कानूलाल कड़वे, शिवनाथ यादव,नगर परिषद् सीएमओ के, एस उईके, उपयंत्री पंकज धुर्वे, संजय साहू, ओम पॉवर सहित समस्त वार्ड वासी मौजूद रहे ।