सीएम राइज स्कूल में बिना सूचना के ठेकेदार ने तोड़ दिया बास्केटबाल कोर्ट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

खिलाड़ियों में रोष, सौंपा ज्ञापन, विरोध के बाद ठेकेदार ने कहा नया कोर्ट देंगे

Betul Samachar/मुलताई :- सीएम राइज स्कूल परिसर में नये भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा बिना सूचना के बास्केटबाल कोर्ट तोड़ दिया जिससे खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है। खिलाड़ियों सहित विद्यार्थियों ने नपाध्यक्ष को पूरे मामले में ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की गई है। विशाल भारती, विराज पंवार सहित खिलाड़ियों ने बताया कि लगभग 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक सुखदेव पांसे के द्वारा विधायक निधि से बास्केट बाल कोर्ट दिया गया था जहां विद्यार्थी बास्केट बाल का अभ्यास करते थे तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होते थे। उन्होने बताया कि नये भवन के निर्माण के लिए बास्केट बाल कोर्ट को अन्यत्र स्थापित किया जाना था लेकिन ठेकेदार द्वारा बुलडोजर से कोर्ट को तोड़ दिया गया जिससे विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है।

BETUL NEWS: नवरात्र पर ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा नौ चेतन्य देवियों की झांकी का प्रदर्शन

पूरे मामले में नपाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट को सावधानी से निकालकर अन्य स्थान पर लगाना था लेकिन कोर्ट को तोड़ दिया गया जो गलत है ऐसी स्थिति में ठेकेदार पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होने बताया कि पूर्व में ठेकेदार द्वारा नगर पालिका की सीवर लाईन एवं चेंबर तोड़ दिए गए थे जिसके बाद बास्केटबाल कोर्ट तोड़ दिया गया। जिससे साफ है कि ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है तथा संबन्धित विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे हैं। इधर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य गणेशे ने बताया कि इस संबन्ध में ठेकेदार से चर्चा की गई है जिनके द्वारा नया बास्केटबाल कोर्ट देने का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Comment