Betul Samachar: विद्या भारती मध्य भारत एवं भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar:- आज गुड़ी पड़वा नववर्ष के पावन अवसर पर ग्राम कान्हावाडी में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र के अनुभवी चिकित्सक डॉ हेमंत जी एवं केतु तामरे एवं उनकी 16 डॉक्टरों की टीम ने आज ग्राम कान्हावाडी और महेंद्रवाड़ी के आदिवासी अंचल में आकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ग्राम कान्हावाड़ी में 116 और महेंद्रवाड़ी में 180 लोगों का इलाज किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई आज के कार्यक्रम में सहयोग श्री नरेंद्र उइके, छोटू सिंह, जोधा धुर्वे राजेश धुर्वे इनका भैया राम शंकर जी गोरे एवं उनके साथियों ने पूरा सहयोग दिया सेवांकुर भारत के अंतर्गत नागपुर के 400 डॉक्टरों की टीम भारत भारती बैतूल के सहयोग से एक सप्ताह देश के नाम अभियान के अंतर्गत आज का यह शिविर आयोजित किया गया पूरे जिले भर में अनेक ग्रामों में सभी विकासखंडो में इस तरह के शिविर आयोजित किया जा रहे हैं l

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया हिंदू नववर्ष नगर में भ्रमण कर घर-घर लगाए भगवा झंडे

Leave a Comment