श्री राम मंदिर समिति के तत्वाधान मे निकाली गई शोभा यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

चिचोली । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के प्रकटोत्सव के अवसर पर चिचोली नगर मे रविवार देर शाम भगवान राम की भव्य और दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई यह शोभा यात्रा श्री राम मंदिर समिति के तत्वाधान मे निकाली गई । रामनवमी पर्व पर नगर के बाजार चौक राम मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहा है शाम 8:00 बजे नगर के बाजार चौक स्थित श्री राम मंदिर से भगवान प्रभु की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा बाजार से शुरू होकर शनिचरा पूरा सराफा बाजार वीर दुर्गादास चौक बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए जयचौक पहुची । शोभायात्रा में बड़े संख्या में भक्त भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए शामिल थे डी जे की धुनपर युवा डांस करते हुए चल रहे थे रथ मे प्रभु श्री राजाराम सरकार लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न सहित हनुमान विराजित थे जो आकर्षण का केंद्र बने हुए थे शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया शोभा यात्रा का समापन श्री राम मंदिर में विधिवत् पूजा आरती पर किया गया L

BETUL NEWS: ऐसे कैसे स्कूल चले हम?” जर्जर भवनों में कैद बचपन !…

भगवान श्री राम की शोभायात्रा को लेकर नगर में खासा उत्साह देखा गया लोग अपने घरों से बाहर हो छतो पर खड़े होकर शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे नगर वासियों एवं सामाजिक और धार्मिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए शीतल पेय ,लस्सी एवं ठंडे का आयोजन रखा गया , जिसमें शनिचरापुरा में जय मां काली समिति, ओर से लस्सी , ताप्ती ऑटो पार्ट्स भीम आर्य की ओर से शीतल पेय , मुख्य मार्ग पर प्रजापति समाज की ओर से और जय स्तंभ चौक पर संतोषी माता मंदिर समिति और श्री तप श्री क्लब की ओर से भक्तों को लस्सी पिलाई गई l

Leave a Comment