Betul Samachar- बस स्टैंड पर रखा वाटर कूलर शोपीस बनकर रह गए

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

लोगों ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Betul Samachar/चिचोली। बस स्टैंड पर यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय के सामने वाटर कूलर लगाए गए हैं लेकिन भीषण गर्मी के चलते यह वाटर कूलर बंद है हैरानी की बात यह है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है यात्री पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में सुविधाओं का टोटा है भीषण गर्मी में यात्रियों को पंखे तक की सुविधा नहीं है इसके अलावा यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है नगर के जागरूक नागरिक श्रवण कुमार ने बताया कि पीने के पानी के लिए यात्री भटकते नजर आते हैं जो नगर परिषद के सामने जो वाटर कुलर लगाएं गये हे वह बंद पड़े हैं । अधिकारियों का इस और ध्यान नहीं है। शासन के निर्देशानुसार गर्मी के दिनों में यात्रियों और सार्वजनिक स्थलों पर नगर परिषद की ओर से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है । गौरतलब है कि नए प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

BETUL NEWS: ऐसे कैसे स्कूल चले हम?” जर्जर भवनों में कैद बचपन !…

Leave a Comment