मुलताई। दुनई और झिरी गांव में खेतों के मकानों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। दुनई में चैत्या पवार के खेत में बने मकान से दोपहर में धुआं उठता दिखा। कुछ ही देर में आग ने पूरे मकान को घेर लिया। किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काबू से बाहर हो गई। सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायरकर्मी मनोज सिंह और भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने आग पर काबू पाया। आग से सिंचाई के 180 पाइप, दो मोटर पंप, तीन ट्राली भूसा और अन्य सामग्री जल गई।
BETUL NEWS TODAY: मुलताई-प्रभातपट्टन ब्लॉक के 92 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
दूसरी घटना ग्राम झिरी की है। यहां प्रमिला पंचभाई के खेत में बने कच्चे मकान में आग लग गई। आग तेजी से फैली और मवेशियों के कोठे तक पहुंच गई। आग से मकान, बैलगाड़ी, कृषि उपकरण, पशु चारा और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मनोज कवड़े, गिरीश पिपले, राकेश बारंगे और भूपेंद्र सिंह राठौड़ फायर ब्रिगेड लेकर पहुंचे और आग बुझाई। दोनों ही घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।