Betul Samachar/मुलताई (सलमान शाह ):- ग्राम खरसाली में सोमवार सुबह 11 बजे सुरेश हिंगवे के मकान के पीछे स्थित गाय के कच्चे कोठे में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें कृषि उपकरण, जलाऊ लकड़ी और पशु चारा जल गया। साथ ही 25 पाइप, 15 नोजल और बैलगाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। कच्चा कोठा पूरी तरह से नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारी राकेश बारंगे, विजय बड़घरे और भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दमकल के कर्मचारियों ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी, यदि समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो मकान के सामने के हिस्से में भी आग लग सकती थी। वहीं समीप में अन्य पशुओं को बांधने का भी कोठा था, आग और ज्यादा फैल सकती थी।
BETUL NEWS- बेसमेंट में चल रहे है बड़े शोरूम बैतुल में कार्यवाही घोड़ाडोंगरी न.प को परहेज