Betul Samachar/आठनेर। स्थानीय पंडित द्वारकाधीश महाविद्यालय में भारतीय मजदूर संघ की आठनेर तहसील ईकाई का गठन किया गया। मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी पंजाब राव गायकवाड़ की मौजूदगी में सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है । सभी मनोन एट पदाधिकारी और सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प भी लिया। कार्यकारिणी में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजू साहू ,संतोष मह्स्की, विनोद पिपरोले ,मीरा पंढोले , पवन लहरपुरे, राजेश राने,उमेश घोरसे, कुसुम खांडवे , जितेन्द्र वागद्रे, मनोज ठाकुर,जागेश गांवडे, कैलाश बुआडे,ललीत लहरपुरे, गफ्फार काजी, आदित्य दुबे, धर्मेंद्र साहु, गणेश लहरपुरे ,सागर गौलर , हितेश सोनी,भरत सिंह रघुवंशी,कैतन राठौर , उमेश तिवारी शामिल हैं।
Betul Samachar: भारतीय मजदूर संघ इकाई का गठन अध्यक्ष बने राजू साहु
Published on:
