Betul Samachar/चिचोली :- बुधवार को मध्यप्रदेश शिक्षक संघ तहसील कार्यकारिणी चिचोली द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी दीपक महाले को शिक्षकों का बकाया एरियर की राशि, डी ए का 4 प्रतिशत एरियर की राशि एवं क्रमोन्नत वेतन के एरियर में हुई विसंगति के सुधार के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष आशीष भुसारी ने बताया कि क्रमोन्नत वेतनमान में गणना मे विसंगति हुई है 4 प्रतिशत राशि एवं सातवें वेतनमान के एरियर की पांचवी किस्त शेष कर्मचारियों की भुगतान होना शेष है उन्होंने समस्या की निराकरण के लिए ज्ञापन सौपा है l ज्ञापन देने में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष मनीष आर्य,तहसील अध्यक्ष आशीष भुसारी,विनोद आर्य,ऋषि वर्मा,प्रदीप सरोने,योगेन्द्र सूर्यवंशी सुनील सोनी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
BETUL NEWS TODAY: मध्यप्रदेश के मुरूम की महाराष्ट्र में हो रही जमकर तस्करी