नशे में धुत पोते ने दादा की कुकर से पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुटी।

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक पोते ने अपने ही दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात बुधवार देर रात उस वक्त हुई जब आरोपी पोता नशे की हालत में घर लौटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मलकू परते की हत्या उनके 24 वर्षीय पोते ईश्वर पिता कालू परते ने कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। नशे की हालत में आरोपी ने आपा खो दिया और घर में रखे कुकर से दादा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से मलकू परते की मौके पर ही मौत हो गई।

Betul Samachar: तहसील के बाबू पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश

सूचना मिलने पर झल्लार थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बैतूल से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूतों की बारीकी से जांच की।

फिलहाल शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम
करवाया गया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचना में जुट गई है। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के बीच गहरा आक्रोश व दुख व्याप्त है।

Leave a Comment