भारत माता की जय के उद्घोष के साथ निकाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 दिवसीय जिला स्तरीय घोष वर्ग का समापन

Betul Samachar/चिचोली :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय घोष वर्ग के समापन अवसर पर नगर में निकला पथ सचलन इस दौरान नगर वासीयो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय के उद्घोष से स्वागत किया l चिचोली नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 6 दिवसीय घोष वर्ग का समापन रविवार को संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रविवार को नगर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवक सुबह 7:30 से हरदा रोड स्थित शिव लक्खा मैरिज गार्डन से हाथ मे वाद्य लिए घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हाथों में दंड लेकर पूर्ण गणवेश मे मुख्य मार्गो से पथ संचलन निकाला पथ संचालन मुख्य मार्ग से होकर गुजरा इस अवसर पर स्वयंसेवकों पर सामाजिक व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भारत माता की जय के उद्घोष से स्वागत किया लोगों ने अनुशासन और एकात्मभाव का संदेश देने वाले स्वंम सेवको का उत्साह बढ़ाया l

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट: भैंसदेही के व्यापारी

पथ संचलन का समापन शिव लक्खा मैरिज गार्डन में हुआ समापन सत्र पर जिला प्रचारक शिवम ग्वाल ने संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है 100 वर्षों की लंबी यात्रा करते हुए संघ शाखा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम घर तक पहुंचाने का प्रयास लगातार कर रहा है आगे संघ मंडल, केंद्रो पर जाकर हिंदू सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित कर सनातन संस्कृति परंपरा और समरसता, सामाजिक जीवन को जीने की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा आज के परिवेश में जो घटनाएं घटित हो रही हैं वह निश्चित ही समाज को तोड़ने संस्कृति को क्षत विच्छेद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है आवश्यकता है हमें जागरुक होकर विधर्मियों की मशा के प्रतिकूल आकर सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए अपने अंतिम सांस तक लगे रहेगे पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Comment