Betul Samachar: PWD इंजीनियर दीपक सरियाम की लचर कार्यप्रणाली हुई उजागर..?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                             राजदीप कॉन्ट्रैक्शन बैतूल को विभाग से मिल रहा अभयदान ग्रामीणों के लिए बनेंगी मुसीबत

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कामों में किस प्रकार लापरवाही बरतने का काम कर आम जनता को परेशानी भुगतने के लिए छोड़ देता , जबकि सरकार द्वारा आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा रखती हैं, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकार कार्य के प्रति अपनी लापरवाही का परिचय देने से बाज नहीं आते जिसका ताजा उदाहरण बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लाक में स्थित जैन तीर्थ स्थल मुक्तगिरि को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 2023 में सड़क निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई थी , जिसे मुक्तागिरी से खरपी तक सड़क निर्माण होना था जो समय अवधि के बाद भी नहीं हो पाया है। जिसको लेकर अब इंजीनियर दीपक सरियाम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।

एस्ट्रा समय लेने के बाद निर्माण पूरा नहीं
विभागीय जानकारी में सामने आया कि मुक्तागिरी से खरपी मार्ग का ठेका राजदीप कॉन्ट्रैक्शन बैतूल को मिला है , जिसकी कार्य की स्वीकृति 2023 में दी गई थी जिसे 2024 में पूरा करना था , निर्माण पूरा करने के लिए ठेकेदार द्वारा एक्स्ट्रा समय मार्च 2025 तक लिया था , निर्माण कार्य में कुछ हिस्सा महाराष्ट्र में आता है और कुछ हिस्सा फारेस्ट में आता है जिसकी अनुमति अभी तक प्राप्त नहीं की गई , जो बिना किसी समस्या के निर्माण होना था उसमें निर्माण कार्य मात्र 20 प्रतिशत हुआ है , जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कार्य के प्रति कितने लापरवाह नजर आते है , जो समय सीमा में ठेकेदारों से निर्माण कार्य करवाने में असमर्थ है। जो आने वाले बरसात में आमजन और पर्यटकों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। अब देखना यह होगा कि क्या विभाग बरसात के पूर्व निर्माण करवा पता है या नहीं..?,

ड्रॉइंग डिजाईन एवं मानक अनुसार कार्य करने के दिए थे निर्देश
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भ./स.) उपसंभाग भैंसदेही जिला बैतूल (म.प्र.) 9/4/अ.वि.लि.भैसदेही/दिनांक 05/02/2025 का एक पत्र राजदीप कॉन्ट्रैक्शन बैतूल का सामने आया जिसमे खरपी से मुक्तागिरी मार्ग का निर्माण कार्य की गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला लगाने एवं परीक्षण हेतु तकनीकी अमले की तैनाती के लिए लिखा है जिसमें (अनुबंध क्रमांक 23/डी.एल. 2023-24) इस कार्या पत्र कः 555/अ.वि.लि. भैंसदेही / दिनाक 09/07/2023 का उल्लेख कर बताया कि शासन द्वारा जारी आदेशानुसार अनुबंध में निहित प्रावधान के अनुसार निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की गुणवत्ता परिक्षण हेतु कार्य स्थल पर प्रयोगशाला व कार्य के परिवेक्षण हेतु तकनीकी अमला तैनात किया जाना है , जिसके फलस्वरूप आपके द्वारा श्री कुलदीप राठौर इंजिनीयर एवं श्री राम सिंह राणा डिप्लोमा सिविल इंजिनीयर नियोजित किया गया है l

Betul Samachar- भार्गव समाज परशुराम जन्मोत्सव पर पहलगाम में मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

किन्तु उक्त निर्माण कार्य पर दोनों ही उपस्थित नहीं हुये है। एव आपके द्वारा स्थापित्त परिक्षण प्रयोगशाला में भी पर्याप्त परिक्षण उपकरण उपलब्ध नहीं है। पूर्व में भी कार्य की प्रगति बढ़ाए जाने एवं जानकारी प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया था। किन्तु आपके द्वारा कार्य की प्रगति बढ़ाये जाने में रूचि नहीं लिया गया है। अतः कार्य की प्रगति बढाये जाने हेतु तकनीकी अमला एवं पर्याप्त प्रयोगशाला उपकरण स्थापित कर डी.एल.सी. एवं पी.क्यू.सी एम-40 का मिक्स डिजाईन कर अनुमोदन हेतु बरिष्ठ कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। एवं उपयंत्री से समन्वय कर निर्माण कार्य ड्रॉइग, डिजाईन एव मानाक अनुसार ही कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करें। ड्रॉइंग डिजाईन एवं मानक अनुसार कार्य नहीं पाये जाने पर उक्त कार्य का भुगतान नहीं किया जावेगा जिसके जिम्मेदार आप स्वय होगे।

क्या कहते है जिम्मेदार
हम लोग लेट हो गए थे उस दिन जाने में हम सड़क ओर पुलिया देख कर आए है , प्लांट के तरफ हमने नहीं देखा , प्रयोगशाला में जो कमियां थी उसे पूरा किया या नहीं उसकी जानकारी नहीं है , ओर ना ही ठेकेदार ने अवगत कराया है। मैं तो बहुत बार गया हूं।

दीपक सरियाम
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर

मुझे भैंसदेही आए लगभग 1 माह ही हुआ है मेरे द्वारा खरपी से मुक्तगिरि मार्ग 26 अप्रैल 2025 को स्वयं जाकर देखा है , सड़क का काम मात्र 20 प्रतिशत ही हुआ , मेरे द्वारा तत्काल ठेकेदार को एक और नोटिस जारी किया गया है। जो विभाग से आपको प्राप्त हो जाएगा।

अखिलेश कवड़े
एसडीओ पीडब्ल्यूडी भैंसदेही

Leave a Comment