खरसाली फिल्टर प्लांट में विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने से नगर की पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                              खराब मौसम के कारण हुई समस्या को पूरे दिन ढूंढता रहे विद्युतकर्मी

Betul Samachar/मुलताई। खराब मौसम के कारण सोमवार खरसाली फिल्टर प्लांट की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने से पूरे नगर की पेजयल व्यवस्था गड़बड़ा गई जिससे लोग नल आने का रात तक इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने से लाईन में फाल्ट आया है जिससे खरसाली फिल्टर प्लांट से नगर किया जाने वाला जल प्रदाय पूरी तरह प्रभावित हो गया। नपा के उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना विद्युत वितरण कंपनी को दी गई जिससे सोमवार पूरे दिन विद्यतकर्मी फाल्ट ढूंढते रहे। उन्होने बताया कि नगर में अधिकांश जल प्रदाय खरसाली फिल्टर प्लांट के माध्यम से ही किया जाता है इसलिए जल प्रदाय प्रभावित हुआ। उन्होने बताया कि सांडिया से नगर को जो जलापूर्ति की जाती है मात्र उससे ही जल प्रदाय किया गया। इधर विद्युत वितरण कंपनी के जेई सुमीत सोनी ने बताया कि एक बार फाल्ट सुधार लिया गया था लेकिन खराब मौसम के कारण फिर से फाल्ट आ गया जिसे ढूंढकर सुधारा जा रहा है। सोमवार नगर के कई वार्डों में जल प्रदाय नही होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

Betul Ki Khabar: मौसम खराब होने से विवाह समारोह हुए प्रभावित

Leave a Comment