खनिज माफियाओ ने शासकीय भूमि पर किया अवैध भंडारण
Betul Samachar / आमला। शहर से समीप स्थित ग्राम पंचायत नांदपुर मे दिनांक 11 जून को खनिज् दल तथा राजस्व टीम द्वारा बेल नदी से अवैध उतखनन कर निकाली 20 घन मीटर रेत बजरी की ग्राम से लगी शासकीय भूमि पर जप्ती बनाई गई वही अवैध भंडारण अधिनियम अंतर्गत पंचायत के उपसरपंच चंद्र किशोर पुंडे के खिलाफ लगभग 1 लाख की राशि के जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही मे तहसीलदार पूनम साहू एव राजस्व टिम व खनीज निरीस्क वीरेंद्र वासिष्ठ व खनीज टिम शामिल थी ।गोरतलब होगा की बीते कुछ दिनों से ग्राम अंधारिया मार्ग पर स्थित बेल नदी से पूर्व उप सरपंच सुभाष पूंडे के ट्रेक्टर ट्रालियों से नदी मे अवैध उतखनन कर रेत व बजरी नांदपुर ग्राम के समीप शासकीय भूमि पर अवैध भंडारण की जा रही थी जिसकी कोई अनुमति राजस्व या खनीज विभाग से नही ली गई थी सूचना पर खनीज विभाग तथा राजस्व टिम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई
मौके पर नही मिले ट्रेक्टर ट्रालिया (Betul Samachar)
खनीज विभाग दल के आने की सूचना मिलते ही पूर्व उप सरपंच द्वारा अपने ट्रेक्टर ट्रालिया मौके से हटा ली गई वही जब टिम मौके पर पहुंची तो पूर्व उप सरपंच ने अवैध भंडारण करने से इंकार कर दिया दूसरी ओर पंचायत के वर्तमान उप सरपंच चंद्र किशोर पुंडे द्वारा यह स्वीकार किया गया की वह अवैध उतखनन और भंडारण उनके द्वारा किया गया है जो की पंचायत के कार्यो मे रेत बजरी उपयोग की जाएगी लेकिन पंचायत से कोई अनुमति पत्र प्रस्ताव उनके पास नही मिला और न राजस्व खनीज विभाग को भंडारण के लिए कोइ पत्राचार किया था जिसके कारण खनीज टिम द्वारा प्रकरण बनाया गया।
पूर्व मे हुई कार्यवाही (Betul Samachar)
बीते दिनों ग्राम कनोजिया मे तहसीलदार द्वारा एक खनिज माफिया के घर व उसके दादा के नामे कृषि भूमि पर रेत का अवैध भंडारण जप्त किया था जिसके बाद खनिज विभाग द्वारा भूरा कापसे पर एक लाख 12 हजार 500 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई थी वही इसके पूर्व सेमरिया निवासी तिलक सिसोदिया पर खनीज विभाग द्वारा उसके घर पर अवैध रेत जप्त कर 2 लाख का जुर्माना प्रकरण बनाया गया
लेकिन जुर्माने के इन मामलो के बाद खनीज माफिया सतर्क हो गये है जिससे अब वे निजी भूमियों पर नही शासकीय भूमियों पर रेत का अवैध भंडारण कर रहे है और अगर कोई अधिकारी अवैध भंडारण की कार्यवाही के लिए जाए तो ग्रामीणों द्वारा खनीज माफियाओ का नाम नही बताया जाता क्योकि खनीज माफियाओ द्वारा उन्हे डराया और धमकाया जाता है क्योकि बीते दिनों जम्बाड़ा और सेमरिया के रेत के अवैध धंधे से जुड़े लोगो पर पुलिस ने ग्रामीणों को रेत के मामलो की सूचना देने के डराने धमकाने गाली गलौच करने पर प्रकरण बनाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी इस कार्यवाही मे सेमरिया निवासी तिलक सिसोदिया भी शामिल था जिस पर खनीज विभाग द्वारा अवैध भंडारण का प्रकरण बनाकर 2 लाख का जुर्माना किया गया।