Betul Samachar/चिचोली : अचानक भारत पकिस्तान के बिच सिज फायर के बाद मायुश जनता का खुब तब फिर एक बार ऊबाल पर आ गया जब मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का एक विडियो वाइरल हुआ जब वो भाजपा नेताओं की उपस्थीती मे मंच से भाषण देते हुए सेना मे शामिल एक विशेष समुदाय की महिला को लेकर आपत्ती जनक शब्द कहते सुनाई दिये l पुरे देश मे इसके खिलाफ माहोल का असर आज चिचोली मे भी देखने को मिला जहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के बैनर तले मंत्री विजय शाह का पुतला फुका गया l अपने महिलाओ के प्रति नकारात्मक सोचा के लिये प्रसिद्ध मंत्री विजय शाह को शीघ्र बरखास्त करने क मांग छात्र संघठन ने की लोगो ने भारत माता की जय हिन्द की सेना ज़िन्दाबाद के साथ कर्नल सोफिया शाह के ज़िन्दाबाद के नारे भी लगाये l इस अवसर पर तोप पटेल , प्रवीन आर्य , नवनीत आर्य , चंचल आर्य , प्रज्जवल आर्य , सितु आर्य , राज वाडीबा , सहित कई लोग उपस्थीत थे अंत एन एस यु आई अध्यक्ष अमन खान ने सभी का आभार माना l