शादियों के सीजन में मुलताई की यातायात व्यवस्था बेहाल, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। नगर में शादियों का सीजन शुरू होते ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराती नजर आ रही है। मुख्य मार्ग हो या बाजार क्षेत्र, हर तरफ वाहनों की भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम आम हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन हालातों के बावजूद नगर की सड़कों से यातायात पुलिस पूरी तरह गायब है। इस स्थिति से आम नागरिकों के साथ-साथ वाहन चालक भी बेहद परेशान हैं और प्रशासन से नाराजगी जता रहे हैं।हर कुछ घंटों में जाम लग रहा है l गुरुवार को नगर का साप्ताहिक बाजार भी लगा था, ऊपर से शादियों के कारण बाजार क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर के समय बस स्टैंड के पास जब दोनों दिशाओं से बसें आ गईं तो स्थिति और गंभीर हो गई। लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोग घंटों फंसे रहे। हालात इतने बिगड़ गए कि वाहन चालकों और बस एजेंटों को खुद ही आगे आकर ट्रैफिक कंट्रोल करना पड़ा। इस दौरान कहीं भी कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था

पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज हैं लोग
नगरवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को पहले से ही अंदाजा होना चाहिए था कि शादियों और साप्ताहिक बाजार के कारण भीड़ होती है लेकिन फिर भी पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती l गुरुवार तो कुछ पुलिसकर्मी खुद भी जाम में फंसे देखे गए, लेकिन उन्होंने भी यातायात को सुचारू करने का कोई प्रयास नहीं किया। इससे पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली उजागर हो रही है।

Betul News Today: स्वच्छ भारत मिशन घोटाले में लिप्त अफसरों के खिलाफ एफआईआर की मांग

मुख्य मार्ग बना पार्किंग जोन, एम्बुलेंस तक फंसी जाम में
फव्वारा चौक से लेकर जयस्तंभ चौक तक दुकानों के सामने दोपहिया और चौपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से रास्ता संकरा हो गया है। इस कारण ट्रैफिक बार-बार जाम हो रहा है। कई बार एम्बुलेंस और पुलिस वाहन भी इस जाम में फंस चुके हैं, जिससे बड़ी आपात स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

भीषण गर्मी में परेशानी और बढ़ी
मई की तेज धूप में जब ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को घंटों वाहन में बैठकर या पैदल फंसे रहना पड़ता है, तो स्थिति और भी ज्यादा कठिन हो जाती है। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इस जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। कई बार तो बस स्टैंड से फव्वारा चौक जैसे छोटे सफर में ही आधा घंटा लग जा रहा है।

नगरवासियों की मांग – व्यवस्था सुधारी जाए
नगरवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस की नियमित तैनाती की जाए और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए। शादियों के सीजन और बाजार के दिनों में विशेष व्यवस्था बनाई जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और नगर की साख बनी रहे।

Leave a Comment