खामला पंचायत के सरपंच संजू अंखडे के निर्माण कार्य की खुली रही पोल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                  जनपद सदस्य सदल /सावन्या हरसुले और ग्रामीणों ने उठाए कई सवाल

Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही खामला पंचायत के सरपंच सचिव और रोजगार सहायक क्या है हकीकत क्या है फसाना भैंसदेही जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खामला के सरपंच को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया परंतु उन्हें क्या पता की जमीनी हकीकत क्या है। आए दिन ग्राम पंचायत खामला मे भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खामला पंचायत के ग्राम घोगाल मे स्कूल बाउंड्री वॉल का काम घटिया किस्म के मटेरियल से निर्माण कार्य कराया जा रहा वर्तमान स्थिति में दीवाले पूरी तरह से क्रेक हो गई है, रोजगार गारंटी से बनने वाले स्टॉप डैम में मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य करवाया गया, और फर्जी तरह से मस्टरोल निकाल कर राशि का अहरण किया जा रहा । बिना T. S. घोगाल स्टॉप डैम का निर्माण कार्य किसान माना के खेत पर बनवाया गया जिसकी सूचना स्वयं किसान को भी नहीं दी गई और निर्माण कार्य करवा दिया गया, जहां वन परिक्षेत्र के पेड़ों को बिना अनुमति के काट दिया गया, वन परिक्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। आए दिन सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर आरोप लग रहे पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और ग्रामीणों द्वारा तत्काल सचिव रोजगार सहायक को हटाने की मांग कर रहे हैं। और उनके द्वारा जो निर्माण कार्य किए गए हैं उन्हें उच्च स्तरीय अधिकारियों से जांच करने के लिए कई बार आवेदन भी दिए हैं।

इनका कहना

मामले के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि जो स्कूल बाउंड्री वाल का कार्य चल रहा है उसे अभी रुकवा दिया गया, चेक डेम कि जिले की टीम द्वारा जांच की गई है,
मनरेगा द्वारा निर्माण कार्य में फर्जी मस्टरोल पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।

अंकित भालसे उपयंत्री खामला

Leave a Comment