Betul Samachar/मुलताई:- मां ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत पंचम दिवस पर समरसता खिचड़ी संग्रहण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के हर घर से एक मुट्ठी चावल एकत्र कर मां ताप्ती की महाप्रसादी हेतु संग्रहित किए गए। यह आयोजन सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों में संपन्न हुआ।कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग वार्डों में जाकर घर-घर संपर्क कर लोगों से चावल एकत्र किए। भगत सिंह वार्ड में डॉक्टर धर्मेंद्र पवार, विपिन सोनी, नवीन पवार एवं दीपक पवार इंदिरा गांधी वार्ड में वीरेंद्र बुवाडे एवं नवनीत झड़बड़े गुरु साहब वार्ड एवं ताप्ती वार्ड में उमेश एवं राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा संग्रहण कार्य किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। नगरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ताप्ती की महाआरती हेतु योगदान दिया। शाम 5 बजे राम मंदिर प्रांगण में मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चों व युवाओं के द्वारा मां ताप्ती के स्वरूप को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
मां ताप्ती जन्मोत्सव पर दुल्हन की तरह सजा ताप्ती तट, फूलों से होगी मंदिर की सजावट