Betul Samachar- सिद्धचक्र महामंडल विधान के पहले दिन निकली कलश यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/ चिचोली । भव्य सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा, ध्वजारोहण ,पूजन, अभिषेक साथ प्रारंभ हुआ भव्य सिद्ध चक्र महामंडल विधान के पहले दिन पार्शनाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यार्यिका विसंयोजना एवं आर्यिका विरम्या माता के सानिध्य चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। सिद्धचक्र महामंडल विधान के पहले दिन नगर में भव्य कलश एवं पालकी यात्रा निकाली गई यह यात्रा पार्शनाथ मंदिर से शुरू होकर नगर के बाजार चौक सराफा बाजार होकर पार्शनथ मंदिर पहुंची वँहा भगवान का पूजन ,अभिषेक, विधि विधान से किया गया इस दौरान भगवान नेमिनाथ मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया गया भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा की पालकी यात्रा निकाली गई इसके बाद पूजन अभिषेक किया गया भगवान नेमीनाथ जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर हैं उनका मोक्ष कल्याण महोत्सव पुरे भक्ति भाव के साथ मनाया गया सिद्वो का महाआराधना पर्व 2 जुलाई से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा 9 जुलाई को प्रतिष्ठाचार्य संजय सरस ,एंव प्रशांत भैया के सानिध्य में चातुर्मास कलश स्थापना महोत्सव मनाया जाएगा।

तिवरखेड़ के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ताप्ती जन्मोत्सव में शामिल होने आ रहे गेहूबर्सा के 7 लोग घायल

Leave a Comment