Betul Samachar/मुलताई। पुण्य सलिला मां ताप्ती जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अनुसया सेवा संगठन द्वारा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थलों पर पौधे लगाकर आम जन से अपील की कि वे हर शुभ अवसर – चाहे वह धार्मिक, सामाजिक हो या राजनीतिक – पर पौधारोपण करें और उन पौधों का पालन-पोषण कर उन्हें वृक्ष का रूप दें। अनुसया सेवा संगठन के अध्यक्ष कृष्णा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मां ताप्ती जन्मोत्सव के निमित्त संगठन द्वारा पिछले आठ वर्षों से निरंतर रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिन पौधों को पहले लगाया गया था, वे अब संगठन की देखरेख में वृक्ष का रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की प्रेरणा से अब नगर व ग्रामीण अंचलों में अनेक लोग हर शुभ अवसर पर पौधारोपण करने लगे हैं, जो भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा और हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध एवं हरियाली युक्त बनाएगा। इस अवसर पर संगठन के सक्रिय सदस्य कैलाश साहू, दुर्गेश यादव, दिलीप साहू, दीपक साहू, सुमित साहू, प्रदीप साहू एवं पवन साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से संगठन ने समाज में पर्यावरण जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया।
Betul Samachar: पुण्य सलिला मां ताप्ती जन्मोत्सव पर अनुसया सेवा संगठन ने किया वृक्षारोपण
Published on:
