Betul Samachar: बाँडियाखापा में शासकीय भूमि पर 6 ग्रामीणों ने किया अवैध कब्जा, कोटवार ने की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई। मुलताई विकासखंड अंतर्गत ग्राम बांडियाखापा में 6 ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत ग्राम के कोटवार द्वारा तहसीलदार मुलताई से करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। ग्राम कोटवार अनुज बिसेन्द्रे द्वारा शिकायत में कहा गया है कि वामन पिता महादेव साबले, परसराम पिता तुलसीराम, बंडू पिता भट्टू साबले, ईश्वरदास पिता गोमा, राजू उर्फ आनंदराव पिता विट्ठलराव तथा राजकुमार पिता पंजाबराव निवासी बांडियाखापा द्वारा खसरा नंबर 308 रकबा लगभग 9.50 एकड़ जमीन जिसमें 7 एकड़ शासकीय भूमि शामिल है उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। कोटवार बिसेन्द्रे ने बताया कि विगत 50 वर्षों से शासकीय भूमि पर उक्त लोगों का अवैध कब्जा काबिज है। उन्होने बताया कि 5 जुलाई को पटवारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। कोटवार अनुज बिसेन्द्रे ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा उन पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया गया है जो निराधार है उनके द्वारा कोई रास्ता बंद नही किया गया है। इस संबन्ध में तहसीलदार को आवेदन सौंपकर कहा गया है कि उक्त स्थल का पुनः निरीक्षण कर जमीन का सीमांकन किया जाए साथ ही अवैध रूप से कब्जाधारियों को हटाया जाए।

Bus Accident Update: बस चालक की लापरवाही से हुई थी दुर्घटना, प्रकरण दर्ज

Leave a Comment