Betul Samachar: नगर सहित क्षेत्र में लगी झड़ी, लगातार हो रही बारिश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                         ताप्ती वार्ड में जल भराव की स्थिति बनी

betul samachar/मुलताई। मुलताई सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में रविवार रात से सोमवार तक लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण झड़ी लगने से लोगों के आवश्यक कार्य प्रभावित हो गए हैं वहीं ताप्ती वार्ड में जल निकासी नही होने से जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। नगर में अभी तक मूसलाधार बारिश नही हुई है लेकिन रविवार रात्री से लगातार बारिश होने से फिलहाल किसानों को भी राहत मिली है। सोमवार पूरे दिन बारिश होती रही जिससे बाजार में भी रौनक नजर नही आई वहीं शाम से दुकानें भी जल्दी बंद होने लगी। इधर दैनिक सब्जी बाजार में भी किसानों की कमी रही इसलिए स्थानीय सब्जी विक्रेताओं के पास से ही लोग सब्जी लेते नजर आए। इधर ताप्ती वार्ड में लगातार बारिश से जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई जिसे नगर पालिका द्वारा व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया। उक्त वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था नही होने से प्रतिवर्ष बारिश में जल भराव की स्थिति बनती है। बताया जा रहा है कि लोगों ने मार्ग से सटकर मकान बना लिए जिससे नाली निर्माण के लिए भी जगह नही बची जिससे हर बारिश में पानी निकलने की जगह नहीं होने से रोड पर पानी थम जाता है। नियमानुसार नाली निर्माण के लिए पर्याप्त जगह का होना आवश्यक है ताकि निस्तार के पानी की सुव्यवस्थित निकासी हो सके। बताया जा रहा है कि यही कारण है कि निर्माण में भी विलंब हो रहा है जिससे वार्ड की गलियों में पानी थम रहा है।

लगातार बारिश से पारेगांव रोड की पुलिया पर से बह रहा पानी

Leave a Comment