Betul Samachar: पारंपरिक लाठी और शिवकालीन शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन 13 जुलाई को…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/मुलताई: नगर के अखाड़ा सेवा समिति के द्वारा आगामी 13 जुलाई को परम्परागत लाठी एवं शिव कालीन शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट में किया जा रहा है।अखाड़ा समिति के कपिल खंडेलवाल,नितिन ओंकार,चिंटू राहुत,सुमित शिवहरे,रघुराज ठाकुर,अमित भारती,नितिन भार्गव,हनी खुराना ,पवन कोड़ले ,राकेश माहौर ,अनिल पवार,विशाल भारती ,वैभव पाठक,अंकुर सोनी ,स्वप्निल राहुत,देवेंद्र रघुवंशी, जय किशोर साहू,लोकेश देशमुख,रंजीत पवार,कृष्णा पवार,करन गोस्वामी ,जय भारती,रवि, सराठे ,आकाश भारती,तरुण सोनी, भारती ,रोहित मराठा,विकास धोटे,मानस खंडेलवाल,मंथन राहुत, कुनाल पवार ने बताया कि 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किए जा रहे कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि भारत की पारंपरिक शास्त्र कौशल कला को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पीढी को भी इसका महत्व पता चल सके।

Betul Local News: गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा मोग्या बाबा विशाल भंडारा प्रसादी

Leave a Comment